जौनपुर : मिस क्वीन खुशबू प्रजापति ने किया मतदान की अपील लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी नागरिकों,भाईयों,बहनों और माताओं से अपील करती हूं कि आप सभी बढ़ -चढ़कर शत – प्रतिशत मतदान करें।देश का बहुमुखी विकास करने वाले उम्मीदवार को ही जनप्रतिनिधि चुनें। देश के विकास की नींव तभी मजबूत होगी जब देश का हर नागरिक मतदान के लिए जागरूक होगा। 25 मई को वोट जरूर दें और इस महापर्व का हिस्सा जरूर बनें। पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं और विशेष करके बेटियां जरूर मतदान करें ताकि उनके अनुरूप शिक्षा और रोजगार को बढ़ावा मिले। मतदान में युवाओं की भागीदारी के बिना सशक्त भारत का निर्माण नहीं हो सकता। युवाओं को विशेष रूप से आगे आने की जरूरत है।
मिस क्वीन खुशबू प्रजापति ने किया मतदान की अपील

By News Desk
0
158
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES
- Advertisment -