खुटहन (जौनपुर) रविवार को बेटी का शव घर पहुंचते ही स्वजनों में चीख पुकार मच गयी खुटहन गांव निवासी सुरेंद्र यादव कि पुत्री की शादी दो वर्ष पहले शाहगंज के मजूरियां गांव निवासी युवक के साथ हुई थी शनिवार को विवाहिता का शव उसके कमरे में फंदे से झूलता हुआ मिला था सुचना पर पहुंचे स्वजन शव घर ले आये बेटी का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया देर शाम पंचनामा के बाद पिलकिछा घाट पर शव जला दिया गया l
वही दूसरी घटना खुटहन के नहर में शव बहता देख जुटी लोगों कि भीड़ रविवार की देर शाम बनुवाडीह गांव के पास शारदा सहायक खण्ड बत्तीस नहर में शव बहता देख लोगों कि भीड़ जुट गई घंटों चर्चा का विषय बना रहा कुछ लोग बहते शव का विडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं खबर लिखे जाने तक शव पकड़ा नहीं गया है ग्रामीणों का कहना था औंधे मुंह शव नहर में बहा चला जा रहा था जिसकी पीठ पर चोंट के निशान थे l