खुटहन के जेई ने शिकायतकर्ताओं को गवाही दार बना दिया
खुटहन जौनपुर| चककुतवी गांव में शिकायत की जांच करने पहुंचे जेई अखिलेश चतुर्वेदी तकनीकी सहायक अभिषेक सिंह एडीओ एजी विकास सिंह ने आख्या रिपोर्ट में गांव के ही दीनानाथ मिश्र को ही गवाही दार बनाकर कार्य सही पाए जाने की रिपोर्ट लगा दी वहीं दीनानाथ मिश्र को जब यह पता चला तो हतप्रभ रह गए गांव के ही हरिवंश मिश्रा द्वारा इस मामले की शिकायत की गई थी जिसकी जांच करने तीनों अधिकारी पहुंचे थे जबकि मौके पर हरिवंश मिश्रा व अन्य ग्रामीणों के साथ दीनानाथ मिश्र थे जो कि समस्या से अधिकारियों को अवगत करा रहे थे गांव में हुई इस प्रकार की शिकायत पर जांच अधिकारियों को लेकर तरह तरह की चर्चा है l