Home न्यूज़ Agriculture गुणवत्ता पूर्ण उपज के लिए किसान को सम्मानित किया गया

गुणवत्ता पूर्ण उपज के लिए किसान को सम्मानित किया गया

0
गुणवत्ता पूर्ण उपज के लिए किसान को सम्मानित किया गया
गुणवत्ता पूर्ण उपज के लिए किसान को सम्मानित किया गया

खुटहन [जौनपुर] गुरुवार को बीरी समसुदीनपुर गांव में श्रीराम कम्पनी ने गांव के किसान लालजीत यादव को अंगवस्त्र देकर सम्मानित कियाइस दौरान गांव के तमाम किसान मौजूद रहेगांव निवासी लालजीत यादव श्रीराम कम्पनी द्वारा गेंहू के उपचारित बीज को लगभग एक एकड़ में बुवाई किये थेअच्छी फसल तैयार होने पर श्रीराम फर्टिलाइजर एण्ड केमिकल के एमजीओ अतुल कुमार व कृषि विशेषज्ञ अजीत यादव ने किसान को सम्मानित कर बताया किश्रीराम सुपर 303 गेंहू बीज किसानों की पहली पसंद बनता जा रहा है उन्होंने कहा ठोस बालियां व मजबूत तनों के कारण फसल गिरने के प्रति सहनशील है बड़े वजनदार कठोर व चमकदार दाने भूरी रोग रतुआ व झुलसा के प्रति सहनशील है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version