Home न्यूज़ Agriculture जिलाधिकारी की निगरानी में गेहूं की हुई कटाई 

जिलाधिकारी की निगरानी में गेहूं की हुई कटाई 

0
जिलाधिकारी की निगरानी में गेहूं की हुई कटाई 

JAUNPUR NEWS जौनपुर 01 अप्रैल, राजस्व गांव सिददीकपुर में क्राप कटिंग कार्य का  जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने तहसील सदर ने आज  निरीक्षण किया। जिलाधिकारी की निगरानी में गेहूं फसल की कटाई की गई।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सही एवं सुचितापूर्ण आंकड़े सीसीई एप पर फीड कराने के निर्देश दिए। जिससे वास्तविक आंकड़े ही परिलक्षित हो सके।

क्रॉप कटिंग या फसल कटाई के प्रयोग द्वारा फसल की औसत पैदावार निकाली जाती है। क्रॉप कटिंग के आधार पर ही जनपद के कृषि उत्पादन के आंकड़े तैयार करके शासन को भेजे जाते हैं। क्रॉप कटिंग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर फसल बीमा धारक को नुकसान का मुआवजा दिया जाता है। कृषि विभाग द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्रों के क्रॉप कटिंग आंकड़ों का औसत निकाल कर शासन को भेज दिया जाता है। इसके आधार पर ही जनपद में विभिन्न फसलों की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता का निर्धारण किया जाता है। जिलाधिकारी के द्वारा गेंहू की फसल काट रहे किसानों में मिष्ठान वितरित किया गया।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर पवन कुमार, निधि शुक्ला, तहसीलदार सौरभ कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।  

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version