jaunpur news [ खुटहन ] स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र के प्रांगण में प्रधानाध्यापक एवं आंगनवाड़ी की ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी विपुल कुमार उपाध्याय द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया। इस दौरान प्राथमिक प्राथमिक विद्यालय अशरफगढ़ के प्रधानाध्यापक द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। परिषदीय विद्यालयों एवं बाल वाटिका हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में एआरपी राजीव सिन्हा ने नई शिक्षा नीति 2020 पर विस्तृत रूप से चर्चा किया वहीं आरपी वेंकटेश्वर विश्वकर्मा ने प्री प्राइमरी की अवधारणा एवं उद्देश्य पर सभी लोगों को अवगत कराया को लोकेटेड आंगनबाड़ी केदो पर भौतिक संसाधनों एवं टीएम की उपयोगिता को लेकर संदीप यादव ने कहा की आंगनवाड़ी में बच्चे स्कूल आना सीखते हैं और आंगनबाड़ी से ही बच्चों को बेसिक चीज पता चलती हैं। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विकासखंड में संचालित विभिन्न विभागीय योजनाएं की भी जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं की सराहना करते हुए सुझाव दिया गया कि सभी आंगनबाड़ी व अध्यापक टीम भावना के साथ कार्य करते हुए अधिक से अधिक बच्चों एवं अभिभावकों को परिषदीय विद्यालयों से जोड़ने का कार्य करें। इस दौरान प्रतिमा सिंह के कार्यों का उदाहरण बताते हुए शिक्षा और शिक्षण में बेहतरी कर सरकार की मंशा को पूर्ण कर निपुण विद्यालय बनाने का प्रयत्न करते रहें । जिससे हमारा प्रदेश निपुण प्रदेश बन सके। इसके लिए हम पूरा सहयोग करने हेतु तैयार हैं। इस मौके पर पुरस्कार स्वरूप 60 बच्चों को स्टेशनरी किट प्रदान की गई। अंत में आए हुए समस्त अतिथियों को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शशिकांत यादव राजकुमार यादव अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ,मंत्री आलोक कुमार, मेवालाल, रामनारायण गुप्ता, वीरेंद्र बघेल, रामजी यादव, सर्वजीत यादव रमाकांत यादव जंग बहादुर यादव जयप्रकाश सिंह सुरेंद्र बहादुर सिंह रोहित सिंह राकेश सिंह सहित सैकड़ो शिक्षक आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिका नोडल शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुभाष चंद्र उपाध्याय ने किया
ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे”कार्यक्रम संपन्न

By News Desk
0
20
Previous article
Next article
LATEST ARTICLES