खुटहन (जौनपुर) आस्था और विश्वास का प्रतीक पौराणिक स्थल पिलकिछा घाट आदि काल से लाखों लोगों का पुजा स्थल रहा है मान्यता है यहां प्रभु श्री राम ने अपने स्वर्गवासी पिता दसरथ को तिलांजलि दिया था तभी से यहां हर वर्ष भव्य मेले का आयोजन होता है देश के हर जगह से श्रद्धालु यहां आते रहते हैं वे पवित्र गोमती के जल में स्नान कर खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं घाट के उपर प्राचीन शिव मंदिर भी है स्नान के बाद श्रद्धालु शिव मंदिर में दर्शन पूजन करते हैं लेकिन लाखों श्रद्धालुओं के आस्था के पवित्र स्थल पर जाने का रास्ता उपेक्षित है कांग्रेस नेता राकेश मिश्रा ने बताया कि टूटे रास्ते से नाली का गंदा पानी बहता रहता है जिससे दो चार होकर लोग गुजरते हैं मुख्य सड़क से घाट तक कि लम्बाई लगभग दो किमी है
- Advertisment -





