अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट के किन्नर समिति ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट के किन्नर समिति ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट के किन्नर समिति ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

रोगी को सही समय पर इलाज होना अत्यंत जरूरी:- विधायक रमेश सिंह

  • शिविर में 325 मरीजों का हुआ उपचार, दी गई दवाइयां

खेतासराय (जौनपुर) स्थानीय कस्बा के बारां मोड़ स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में रविवार को अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट के किन्नर समिति द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों डॉक्टरों ने क्षेत्र के आस-पास क्षेत्रों से भारी संख्या में आएं मरीजों का जांच-परीक्षण कर उपचार कर दवाइयां वितरित की गई। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने फीता काट एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के समय किसी बीमार मनुष्य को सही समय पर जाँच और उपचार होना अत्यंत आवश्यक है। अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट और उसमें किन्नर समिति के लोगों द्वारा लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आम जनमानस के लिए बहुत उपयोगी है। इस संस्था और संस्था के लोगों द्वारा समाज के हित बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे शिविर के माध्यम से पैसे के अभाव जो लोग इलाज नहीं करा पाते है वह आसानी से करा सकते है। शिविर में अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्वशी सिंह ने कहा कि समाज में बहुत सारी संस्थाएं काम कर रही है लेकिन मेरी और संस्था के सदस्यों का धेय गाँव या ऐसा समाज को मुख्य धारा में लाना है जो समाज से पूरी से अंतिम पायदान पर है उनको वह सुविधा प्रदान करना है। वही स्वास्थ्य शिविर की संयोजिका बिट्टू किन्नर ने कहा कि हम सब गाँव-गाँव में इस तरह का कैम्प लगाकर समाज सेवा करने काम कर रहे है। इस बाद शाहगंज क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। हमारी संस्था लगातार समाज सेवा के लिए काम कर रही है। स्वास्थ्य, शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर में ऑर्थोपेडिक सर्जन डा. रॉबिन सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. शैली निगम, बाल रोग (हृदय) रोग विशेषज्ञ डा. सलिल श्रीवास्तव, डेंटलिस्ट डा. सौरभ कांत श्रीवास्तव, नाक, कान, गला, थायरॉइड विशेषज्ञ डा. बृजेश कन्नौजिया,

नाक, कान, गला एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. एकता कन्नौजिया, चर्मरोग एवं गुप्त रोग विशेषज्ञ डा. देवेंद्र प्रताप सिंह, होम्योपैथिक विशेषज्ञ डा. पी.के. सिंह, टी.वी. श्वास रोग विशेषज्ञ डा. राजीव रतन यादव ने शिविर में मरीजों का जाँच कर उपचार किया गया। शिविर में क्षेत्र के दूर-दराज से पहुँचे मरीजों का भारी भीड़ एकत्र थी। कैम्प में कुल 325 मरीजों का निःशुल्क उपचार कर दवाइयां वितरित कर मरीजों को आवश्यक सलाह भी दिया गया। इस दौरान मुख्य रूप शमा गुरु, डॉली जोशी, मण्डल महामंत्री भाजपा खेतासराय मनीष धर्मरक्षक, प्रदीप जायसवाल, सूरज सोनी, अंशू विश्वकर्मा, अनुप गुप्ता, अरविंद प्रजापति, जगदीश यादव, धीरज पाटिल आदि लोग उपस्थित रहे।