उत्तर प्रदेश में भाजपा 80 में 80 सीट जीतेगी – कृपाशंकर सिंह
जौनपुर । की दो लोकसभा सीटों के लिए छठवें चरण में शनिवार को मतदान हो रहा है। लोकसभा जौनपुर से भाजपा प्रत्यासी कृपाशंकर सिंह शीतला माता चौकिया धाम दर्शन करके अपने गांव बक्शा विकास क्षेत्र के सहोदरपुर के कंपोजिट विद्यालय सहोदरपुर जौनपुर के.बूथ संख्या 09 में सुबह 8 बजे कृपाशंकर सिंह पत्नी मा,ती सिंह व पुत्र संजय सिंह, पुत्री सुनीता सिंह के साथ मतदान करने पहुचे। कृपाशंकर सिंह अपने गांव के मतदान स्थल कंपोजिट विद्यालय सहोदरपुर में मतदान किया और कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में 80 सीट जीतेगी।जौनपुर लोकसभा सीट से 14 तो मछलीशहर लोकसभा सीट से 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। आज सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। 25 मई को मतदान के बाद मतदान कार्मिक पुनः स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा करेंगे।जिले की 9 विधानसभाओं के लिए 3510 बूथों पर मतदान होगा । जिले के 1760 सवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है जहां पर वेबकास्टिंग नही है वहां वीडियों कैमरा और 326 माइक्रोआब्जर्बर की व्यवस्था की गयी है।जिले में कुल लगभग 40 लाख मतदाता हैं।