Thursday, November 21, 2024
Homeन्यूज़शिक्षाकुशीनगर मेडिकल कॉलेज में कुबा स्कूल की छात्रा का दाखिला, कालेज में जश्न   

कुशीनगर मेडिकल कॉलेज में कुबा स्कूल की छात्रा का दाखिला, कालेज में जश्न   

सकारात्मक सोच से ही मिलती सफलता:डॉ.फारूक अरशद

खेतासराय (जौनपुर) शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के उसरहटा स्थित कुबा इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा उम्मतुल्ला के एमबीबीएस में कुशीनगर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ. मोहम्मद अरशद सिद्दीकी ने की तथा निजामत मौलाना अबू आजम कासमी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मोहम्मद सादिक द्वारा पवित्र कुरान की तिलावत से हुई और हलीमा सादिया द्वारा नात पाक प्रस्तुत की गई। डॉ. फारूक अरशद ने बधाई देते हुए कहा कि आप में से ज्यादातर छात्रों का सपना मेडिकल कॉलेज में सीट पाना होता है, उन्होंने उम्मतुल्ला के आगे की पढ़ाई के लिए 10,000 रुपये और एक मोबाइल फोन देते हुए कहा कि आगे जो भी छात्र एमबीबीएस और आईआईटी में सफल होगा, मैं उस को 10,000 रुपये का इनाम दूँगा।

उन्होंने कहा कि वे बच्चे सफल होते हैं, जिनमें लक्ष्य के साथ संघर्ष करने की भावना होती है। विद्यार्थी अपने जुनून और समर्पण से इतिहास रच देता है। स्कूल सीखने का स्थान है। शिक्षकों में अपने छात्रों को बेहतर बनाने का जुनून होता है। यदि छात्र शिक्षकों के उद्देश्य को समझते हैं, तो वे निश्चित रूप से सफल होंगे। उम्मतुल्ला ने कहा कि इस्लाम धर्म में शिक्षा ग्रहण करने को कहा गया है। ईश्वर की कृपा है कि मुझे कुशीनगर मेडिकल कॉलेज के इस मुकाम तक पहुंचाया है। मेरे माता-पिता और शिक्षकों ने मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया है कि हमें अपने गुरु के निर्देशों का पालन करना चाहिए और उनका मार्गदर्शन हमें मंजिल तक ले जाता है। याद रखें कि निराश होने के बजाय लक्ष्य निर्धारित करें। असफलता से हार मानने के बजाय अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें। प्राचार्य अनवर अहमद खान ने कहा कि जीवन का सारा ज्ञान आप के शिक्षक ही सिखाते हैं, डॉक्टर और इंजीनियर बनना एक सपना है, जब कोई बच्चा इस प्रतियोगिता से गुजरता है, तो उसकी खुशी का वर्णन करना मुश्किल होता है। इस मौके पर मनोज, संजय, विजेंदर, हाफ़िज़ अमजद, हाफिज आसिफ नदवी व शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे। अंत में विद्यालय प्रबंधक मौलाना अबरार अहमद नदवी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments