JRF में कुँवर विक्रांत सिंह का हुआ चयन,गांव में बांटी गई मिठाई 

JRF में कुँवर विक्रांत सिंह का हुआ चयन, गांव में बांटी गई मिठाई 
JRF में कुँवर विक्रांत सिंह का हुआ चयन, गांव में बांटी गई मिठाई 

कुँवर विक्रांत सिंह का JRF में हुआ चयन

खेतासराय (जौनपुर) विकास खण्ड शाहगंज सोंधी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित कनवरिया गांव निवासी कुँवर विक्रांत सिंह का भूगोल से JRF [जेआरएफ] में चयन हुआ है जिससे सुख-चिंतकों में खुशी की लहर छा गई। जेआरएफ परीक्षा का परिणाम आने पर 99.72 पर्सेंटाइल पाकर भूगोल विषय में चयन हुआ। उनके चयन से उनके परिवार व गांव में हर्ष व्याप्त है। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर परिजनों ने खुशी का इजहार किया। वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों लोगों का ताता लगा हुआ है। विदित हो कि उक्त निवासी सन्तोष सिंह का पुत्र कुंवर विक्रांत सिंह अपनी परास्नातक की पढ़ाई काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से किया है। वह शुरू से मेधावी के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। अपनी कड़ी मेहनत के बाद जेआरएफ में चयन हुआ। इसने सफलता पर सुख – चिंतक और बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है ।