Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरसड़क दुर्घटना में जौनपुर जिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन की मौत

सड़क दुर्घटना में जौनपुर जिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन की मौत

सड़क दुर्घटना में जिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन की मौत

जौनपुर। अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय के लैब टेक्नीशियन धर्मेन्द्र यादव की सड़क दुर्घटना मे मौत हो गई। जिससे परिवार में रोना धोना मच गया। बताते चलें कि, ज़िला चिकित्सालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर की बस से उतरने के दौरान ट्रक के नीचे आने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के टटिहरा गांव निवासी 32 वर्षीय धर्मेंद्र यादव बुधवार को सुबह रोज की भांति अपने कार्य हेतु जिला चिकित्सालय जा रहे थे।उसी दौरान मछलीशहर रोडवेज बस स्टैंड के समीप हाइवे पर दुर्घटना हो गई। प्राथमिक उपचार के उपरांत आनन फानन में घायल को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उपचार के दौरान धर्मेंद्र की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने उक्त ट्रक को कब्जे में लिया और शव को पीएम के लिए भेज दिया।उधर धर्मेंद्र यादव की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर से परिवार सहित अस्पताल कर्मियों और ग्रामीणों में मायूसी छा गई।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments