Wednesday, September 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरखेतासराय में ब्लैक आउट अभ्यास के दौरान लाइट रही ऑफ

खेतासराय में ब्लैक आउट अभ्यास के दौरान लाइट रही ऑफ

खेतासराय (जौनपुर) सुरक्षा की दृष्टि से नगर में बुधवार की रात ब्लैक आउट अभ्यास सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। निर्धारित समयानुसार रात 8:00 बजे थोड़े देर के लिए कस्बा में बिजली की आपूर्ति रोक दी गई। यह अभ्यास राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं स्थानीय प्रशासन के संयुक्त निर्देशन में आयोजित किया गया।

अभ्यास का उद्देश्य किसी आपात स्थिति विशेषकर हवाई हमले, साइबर अटैक अथवा युद्ध जैसे संकट की स्थिति में नागरिकों की तत्परता, अनुशासन और प्रशासनिक कार्यप्रणाली की जांच करना था। इस दौरान समस्त नगरवासियों से अपील की गई थी कि वे अपने घरों की सभी लाइटें बंद रखें, वाहन न चलाएं तथा बाहर अनावश्यक रूप से न निकलें।

नगर पंचायत, बिजली विभाग, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग तथा सिविल डिफेंस की टीमें पूरी तरह से सक्रिय रहीं। अस्पतालों, अग्निशमन केंद्रों तथा अन्य आपात सेवाओं को पहले से ही बैकअप पावर उपलब्ध करा दी गई थी, ताकि आवश्यक सेवाएं बाधित न हों।

कस्बा के चौराहा, पुरानी बाजार रोड समेत अन्य प्रमुख स्थान पर भी लोगों ने प्रशासन के निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया। अधिकतर क्षेत्रों में रोशनी पूरी तरह बंद रही, जिससे आकाश की ओर से नगर लगभग अदृश्य दिखाई दिया। यह स्थिति युद्धकालीन रणनीतियों के अनुरूप मानी जाती है, जब रोशनी से बचाव करना आवश्यक होता है।

प्रभारी निरीक्षण रामाश्रय राय ने बताया कि यह अभ्यास सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत आवश्यक था। नागरिकों का सहयोग प्रशंसनीय रहा। हमें आवश्यकता के समय किस प्रकार संयम और अनुशासन बनाए रखना है, यह इस ड्रिल ने सिद्ध किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments