Monday, February 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरमीट मे जुटे 27 जनपदों के लायन्स पदाधिकारी

मीट मे जुटे 27 जनपदों के लायन्स पदाधिकारी

कैबिनेट मीट मे 27 जनपदों के जुटे लायन्स पदाधिकारी, सेवा कार्य का लिया संकल्प*

जौनपुर : लायन्स क्लब की कैबिनेट मीटिंग मे सेवा कार्यो की हुई समीक्षा, दिये गये लक्ष्य लायन्स क्लब्स इन्टरनेशनल मण्डल 321ई की इस सत्र की तृतीय कैबिनेट मीटिंग होटल रिवर व्यू जौनपुर में आयोजित हुई। जिसमे मण्डल के 27 जनपदो के 90 लायन्स क्लबो द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो की समीक्षा करते हुए आगे की रूपरेखा तैयार निर्धारित किया गया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बलबीर सिंह बग्गा व जीएटी एरिया लीडर डा क्षितिज शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कैबिनेट मीट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता का संदेश भी दिया किया। डाली केसरवानी ने ध्वज वंदना पढ़ी। रविन्दर कौर ने अतिथियों का स्वागत किया। कैबिनेट सचिव सुधीर भल्ला ने मंडल के लायन्स क्लबो द्वारा किये गए सेवा कार्यो की रिपोर्ट प्रस्तुत किया। कैबिनेट कोषाध्यक्ष मनीष जायसवाल ने आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया।

 डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बलबीर सिंह बग्गा ने अपने सम्बोधन में कैबिनेट सभा में उपस्थित प्रत्येक लायन का अभिनन्दन किया कि इतनी विषम परिस्थितियों में भाग लें रहे हैं। गर्व है कि सेवा भावना की तारीफ करनी होगी कि इस सत्र में 66 मेल्विन जोन्स फेलो बन कर एलसीआईएफ में योगदान दिया है। इस कारण पूरे मल्टीपल में हमारा मंडल दूसरे स्थान पर हैं। हमें इसे बदलना होगा प्रथम पर आने के लिए। नये युवा सदस्यों को जोड़ना होगा इससे क्लब्स सक्रिय हों सकेंगे।

 जीएटी एरिया लीडर डा क्षितिज शर्मा ने सभी को प्रेरित किया की समाज की आवश्यकतानुसार सेवा कार्य करे।  पर्यावरण, डायबिटीज, हंगर, चाइल्ड हुड कैंसर, वीजन व टीबी मुक्त पर विशेष बल दे। आपके कार्य और व्यवहार ऐसे होने  चाहिए जो दूसरो को प्रभावित करे। 

 पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नितिन यथार्थ ने ग्लोबल एक्शन टीम के उद्देश्य पर कार्य करने को प्राथमिकता देने की बात कही। रीजन चेयरपर्सन मनीष केसरवानी, अजातशत्रु सिंह व परविन्दर कौर ने अपने रीजन की रिपोर्ट प्रस्तुत किया।

 वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर उदय चंदानी व आनन्द सिंह ने आभार व्यक्त किया। संचालन सै मो मुस्तफा टीबी मुक्त भारत अभियान के मंडल चेयरमैन ने किया। 

 इस अवसर पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, कुवर बी एम सिंह, डा आर के एस चौहान, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दिनेश टंडन, मनीष गुप्ता, धीरज साहू, प्रवीन श्रीवास्तव, आनन्द केसरवानी अशोक वर्मा, नरेंद्र मेहता, संजय जायसवाल, राजीव सेंगर अनिल जायसवाल लाला भैया, संतोष भगवन, बलदेव सिंह सहित वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या, मिर्जापुर, भदोही, सुल्तानपुर, शाहगंज, ज्ञानपुर, प्रतापगढ़, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, बैढ़न, सिंगरैली जौनपुर आदि शहरो के लगभग 90 क्लबो के पदाधिकारी शामिल हुए।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments