Monday, February 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरपारा कमाल गाँव के सब सेंटर पर स्थानीय लोगों का कब्जा

पारा कमाल गाँव के सब सेंटर पर स्थानीय लोगों का कब्जा

अधर में लटका है पाराकमाल गाँव का स्वास्थ्य विभाग का सब सेंटर

खेतासराय (जौनपुर) लाखों की लागत का सब सेन्टर पर स्थानीय लोगों का कब्जा ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं को सशक्त बनाने की मंशा से सरकार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहगंज सोंधी क्षेत्र के पाराकमाल गाँव में लाखों की लागत से स्वास्थ्य विभाग के एक सब-सेंटर का निर्माण हो रहा है जिसको ठेकेदार द्वारा अधूरा छोड़ दिया गया जिस पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर रखा है।इस स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य करीब दो वर्ष पहले शुरू हुआ था जो अभी भी पूरा नहीं हो सका है। सिर्फ आधा-अधूरा भवन खड़ा है। मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है।

ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं में से ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएं एक बेहतर स्वास्थ्य सेवा है जिससे भारी संख्या में ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ देना प्राथमिकता है लेकिन ठेकेदार की मनमानी से ग्रामीण सरकार की इस सेवाओं से वंचित हैं। स्थानीय लोगों ने विभाग के जिम्मेदारों का ध्यान आकृष्ट कराया है कि शीघ्र ही काम पूरा कराया जाएं ताकि जिस उम्मीद के साथ सरकार स्वास्थ्य योजनाओं को लागू करना चाह रही है उसका लाभ ग्रामीणों को मिल सके। जिससे स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में ग्रामीणों को छोटी-मोटी बीमारियों के इलाज के लिए कोसो दूर अस्पताल जाना न पड़े, और समय रहते लोगों को उचित इलाज मिल सके।

ग्रामीणों ने सरकार और जिम्मेदारों से अपील की है कि जल्द से जल्द इस मामले को संज्ञान में लेकर अधूरे पड़े सब सेन्टर के निर्माण कार्य को पूरा कराकर स्वास्थ्य सेवाओं को चालू कराया जाए जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सके योजनाएं कागज से धरातल पर उतर सकें जिससे ग्रामीणों को समय से उपचार मिल सके। JAUNPUR TODAY NEWS

यह भी पढ़े ;दिल्ली चुनाव 2025-अन्ना के भ्रष्टाचार मुक्ति आंदोलन से जहर खुरानी तक

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments