Monday, February 24, 2025
Homeन्यूज़शिक्षाM.ED.ENTRANCE EXAM में 433 परीक्षार्थियों ने लिया भाग 

M.ED.ENTRANCE EXAM में 433 परीक्षार्थियों ने लिया भाग 

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान में M.ED.ENTRANCE EXAM का निरीक्षण किया. परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा की सुचिता के लिए दो पर्यवेक्षक प्रो. राजकुमार और डॉ. मनीष प्रताप सिंह को नामित किया गया . परीक्षा केंद्र पर सकुशल परीक्षा संपन्न हो गई है. इसके लिए प्रोफेसर सौरभ पाल को केन्द्राध्यक्ष  तथा सहायक केंद्र अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार यादव रहे.

उन्होंने कहा कि एमएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आने बाद ऑफलाइन काउंसलिंग कराई जाएगी. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय से जौनपुर और गाजीपुर जनपद के 6 महाविद्यालयों में कुल 300 सीटें M.ED की है. इसमें जय बजरंग महाविद्यालय, मुंगराबादशाहपुर, टीडी कॉलेज, जौनपुर, आरएस के डी महाविद्यालय, जौनपुर, राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय, सिंगरामऊ, फूल चन्द्र महाविद्यालय, गाजीपुर और  गोपीनाथ महाविद्यालय सलामतपुर, गाजीपुर में प्रवेश होगा. 

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments