Tuesday, July 29, 2025
Homeधर्मदो दशकों से गीत संगीत के साथ पांडाल में विराजती है,मां अम्बे

दो दशकों से गीत संगीत के साथ पांडाल में विराजती है,मां अम्बे

बीते दो दशकों से गीत संगीत के साथ पांडाल में विराजती है मां अम्बे

मडियाहू ( जौनपुर) मेरा गांव मेरा देश समूह के सौजन्य से मड़ियाहूँ तहसील के अंतर्गत तरती न्याय पंचायत दीपापुर गांव में जय मां दुर्गा पूजा समिति के द्वारा करीब 24 वर्षो से पंडाल लगाया जा रहा है उसी कड़ी के तहत इस वर्ष भी नव देवी दुर्गा ,सरस्वती माता ,लक्ष्मी माता, कार्तिकेय व गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित किया गया है । सायं कालीन आरती में विभिन्न कलाकारों द्वारा आरती गायन और संगीत कार्यक्रम किया जा रहा है । इसमें भक्तों का ऐसा ताता लगा रहा था कि भक्तो का रेला थमता ही नही । गांव के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा पंडाल के सजाने और संवारने में अथक प्रयास कर झाँकी को तैयार किया जा रहा है । माँ के स्वरूप झाँकी की तरती न्याय पंचायत मे ही नही बल्कि दूर -दूर तक काफी चर्चा परिचर्चा हो रही है । महिलाओ ,बुजुर्ग व्यक्तियों दिव्याङ्गों एवं बच्चों के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है ।


सुरक्षा की दृष्टिगत पंडाल के आस पास सिविल परिधान मे विशेष समूह के सदस्यों को लगाया जा रहा है । उक्त के प्रयोजन मे उमेश दुबे , राकेश दूबे ,आनंद कुमार मिश्र, पंकज कुमार मिश्र, अंशु दुबे, प्रदीप तिवारी , शैलेश दुबे ,हर्ष मिश्र , रविंद्र तिवारी , पवन पांडेय , दीपक मिश्र, किशन , आदर्श , आंसू ,प्रिन्स , कौशलेंद्र, धनंजय ,दिनेश चंद्र मिश्र,राधेश्याम मिश्र, विनय मिश्र, कमलेश पांडे,प्रशांत,कुलदीप ,विकास मिश्रा ,गौरांग, शानू ,तरुण ,इंदल, लालू ,सोनू ,विशाल समेत समस्त ग्रामवासियो के विशेष सहयोग से निर्बाध रूप से कार्यक्रम का संचालन हो रहा है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments