छात्राओं को गैंस संरक्षण के बारे में किया जागरूक

0

विटी गर्ल्स इण्टर कॉलेज में एजेंसी संचालिका ने किया जागरूक

खेतासराय (जौनपुर):- घरेलू गैंस का इस्तेमाल करते हुए जरूरी सावधानियां रखने से सिलेंडर में आग लगने जैसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है। गैंस सिलेंडर से होने वाली घटनाओं गैंस संरक्षण के बारे में कस्बा स्थित विटी गर्ल्स इण्टर कॉलेज में जागरूक करते हुए इंडेन गैंस एजेंसी संचालिका एडवोकेट कुसुम ने कही। उन्होंने उक्त कॉलेज में शनिवार को छात्राओ को जागरूक करते हुए कही की इंडेन गैस एंजेसी की तरफ से समय-समय पर लोगों को गैस बचत व सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक किया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि सिलेंडर को कभी भी फर्श पर लेटा कर एवं टेड़ा करके नहीं चलाना चाहिए, क्योकि सिलेंडर में आग लगने का सबसे बड़ा कारण ही सिलेंडर को फर्श पर टेढ़ा डालने का होता है। इससे आप सब बचे और सावधानी बरतें, ताकि लोगों सुरक्षित रहे। इस अवसर पर प्रधानाचर्या सुनीता मिश्रा, विभा पाण्डेय, सफिया खान, सुनील मिश्रा, पवन कुमार, अनिल श्रीवास्तव, रतन श्रीवास्तव, किश्वर व सुल्ताना मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here