Thursday, January 2, 2025
Homeन्यूज़शिक्षाशिक्षाशास्त्र मे पीएचडी उपाधि के लिए मधुबाला सिंह चयनित 

शिक्षाशास्त्र मे पीएचडी उपाधि के लिए मधुबाला सिंह चयनित 

#मधुबाला सिंह का  शिक्षाशास्त्र मे  पीएचडी उपाधि के लिए चयन

जौनपुर।आधुनिक भारत में स्त्री शिक्षा का विकासात्मक अध्ययन पर शोध किया वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शिक्षाशास्त्र विषय मे शोध साक्षात्कार हुआ, जिसमें शोधार्थी मधुबाला सिंह को शिक्षाशास्त्र में पीएचडी उपाधि प्रदान किए जाने के लिए अनुमोदन किया गया।

 पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक सभागार में मंगलवार को शिक्षाशास्त्र में विषय में पीएचडी की शोधार्थी मधुबाला सिंह का साक्षात्कार विशेषज्ञो ने किया। मधुबाला सिंह समता पीजी कॉलेज का सादात गाजीपुर के शिक्षाशास्त्र विषय में शोध कर रही थी , उन्होंने अपना शोध शिक्षाशास्त्र के एसोसिएट प्रो .डॉ राजदेव यादव के निर्देशन में पूरा किया । उनका शोध कार्य आधुनिक भारत में स्त्री शिक्षा का विकासात्मक अध्ययन उत्तर प्रदेश के विशेष संदर्भ में था। जिस पर उन्होंने पूरे प्रदेश में जाकर स्त्रियों के शिक्षा पर शोध कार्य किया और शिक्षा व्यवस्था पर प्रकाश डाला । साक्षात्कार के लिए बीएचयू  वाराणसी के बाह्य परीक्षक के रूप में प्रोफेसर प्रेमशंकर राम थे  ।उन्होंने साक्षात्कार लेकर उन्हें शोध उपाधि प्रदान किए जाने के लिए अनुमोदन किया और शोध उपाधि के योग्य बताया। मधुबाला सिंह की उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री एवं उनके जेठ डॉ निलेश कुमार सिंह मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज की प्रवक्ता व जेठानी डॉ अर्चना सिंह, पति रत्नेश कुमार सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह परिवार के लिए गौरव की बात है।

यह भी पढ़े : जौनपुर :विद्यार्थियों ने तिरंगा लेकर लगाई दौड


LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments