Monday, January 20, 2025
Homeन्यूज़शिक्षाJAUNPUR: मानव संपदा पोर्टल को लेकर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

JAUNPUR: मानव संपदा पोर्टल को लेकर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

शिक्षामित्रो की सेवा अवधि कार्य को मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज करने की मांग JAUNPUR NEWS

JAUNPUR NEWS जौनपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों ने सौपा ज्ञापन संयुक्त समायोजित शिक्षक संघ के पदाधिकारी एवं शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पहुंचे और उन्हें शिक्षामित्रो द्वारा किए गए सेवा अवधि कार्य को मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज करने की मांग की है। ऐसा न करने पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

बता दें कि संयुक्त समायोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पदाधिकारी व शिक्षको जिला बेसिक अधिकारी कार्यालय पहुंचे और बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल से गरमा गरम बहस के बाद ज्ञापन सौपा। मांग की पूर्व में सभी शिक्षक शिक्षामित्र रहते हुए सेवा अवधि में जो कार्य किया है और वह वर्तमान में विभिन्न भर्तियों के जरिए जिले में अध्यापक बन अपनी सेवा दे रहे हैं ,लेकिन उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है ,जो नहीं होना चाहिए। शिक्षक नेताओं पदाधिकारी ने कहां की इस समय मानव संपदा पोर्टल पर सर्विस बुक प्रविष्टियों में संशोधन का कार्य चल रहा है । हमारे जनपद में शिक्षामित्र पर द्वारा किए गए सेवा विवरण का सर्विस बुक में दर्ज नहीं है, जबकि बस्ती समेत कुछ अन्य जनपदों में शिक्षामित्रो का संपदा पोर्टल पर सेवा कार्य दर्ज हो चुका है। इसलिए ऐसे शिक्षामित्र जो इस समय विभिन्न भर्तियों से जिले में अध्यापक बन चुके हैं उनका शिक्षामित्रो के द्वारा दौरान दिए गए सेवा कार्य को संपदा पोर्टल पर दर्ज किया जाए ।

जिससे शिक्षकों के साथ भेदभाव ना हो । इस संबंध मे बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल को ज्ञापन सौपा ,उन्होंने आश्वासन दिया कि जो भी कुछ संभव होगा वह किया जाएगा। इस दौरान जिला मंत्री डॉ गौरीशंकर यादव ,मनोज चौरसिया, अशोक यादव ,विनोद कुमार गुप्ता, कामाख्या नारायण राय ,अमलेश यादव ,रामनाथ, उपेंद्र कुमार, अरविंद कुमार पाल ,सजल कुमार ,रामचंद्र पाल मौजूद रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments