उत्तर प्रदेश में डाक जीवन बीमा में जौनपुर का प्रथम स्थान|
JAUNPUR NEWS : डाक विभाग के जौनपुर मंडल ने कीर्तिमान स्थापित करते हुए डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा का 80 करोड़ से अधिक का बीमित राशि एक दिन में पोलिसी कराया | यह उपलब्धि प्राप्त करने वाला जौनपुर पुरे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा, विदित हो कि डाक जीवन बीमा, डाक विभाग के द्वारा लोगो के जीवन को सन 1884 से वित्तीय सुरक्षा प्रदान कर रही है l
डाक जीवन बीमा की योजनाओं में संतोष, सुरक्षा,सुविधा,सुमंगल, और युगल सुरक्षा जैसी पॉलिसियां शामिल हैं इन सभी बीमा की योजनाओं में कम प्रीमियम भुगतान करके अधिक बोनस का फायदा लिया जाता है | डाक जीवन बीमा अन्य सभी बीमा योजनाओं से सर्बाधिक बोनस प्रदान करती है |
Mandal postal life insurance in Jaunpur state अधीक्षक डाकघर, जौनपुर मंडल श्री आर.के. चौहान ने बताया कि डाक जीवन बीमा के अंतर्गत 20000/- बीमित राशि से अधिक का बीमा किया जा सकता है | जिसका लाभ ग्रेजुएट और डिप्लोमा धारक भी उठा सकते है ग्रामीण इलाको में रहने वालो के लिए भी ग्रामीण डाक जीवन बीमा द्वारा 10000/- बीमित राशि से अधिक का बीमा किया जा सकता है l डाक जीवन बीमा का आवेदन नजदीकी डाकघर पहुच कर अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी किया जा सकता है इस उपलब्धि पर अधीक्षक डाकघर ने जौनपुर मंडल के सभी डाक कर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें इस उपलब्धि को एक दिन तक सीमित न रख कर प्रत्येक दिन डाक सेवा जन सेवा की भावना से कार्य निष्पादित करना है एवं डाक विभाग की समस्त जन-कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है l JAUNPUR TODAY NEWS