Thursday, January 2, 2025
Homeन्यूज़शिक्षाविकसित भारत का मंत्र भारत हो नशे से स्वतंत्र

विकसित भारत का मंत्र भारत हो नशे से स्वतंत्र

जौनपुर : संस्था मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान के द्वारा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पार्वती पब्लिक स्कूल मलेथू, श्री मथुरा प्रसाद इंटर कालेज , पूर्व माध्यमिक विद्यालय पचवल, कंपोजिट विद्यालय हरिहरपुर , प्राथमिक विद्यालय चौर पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकईपुर ,स्व जयलाल सिंह पुत्र श्री गोकुल सिंह इंटर कॉलेज इत्यादि स्कूलों पर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। व सभी प्रतिभागी प्रतिज्ञा लिये कि मै प्रतिज्ञा करता करती  हूँ कि अपने देश को नशा मुक्त करने के लिए अपने क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करूंगा करूंगी । इस कार्यकम में सुरेश कुमार के द्वारा बताया गया कि आज के दिन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा पुरे देश  यह कार्यकम किया जा रहा है।

जिससे कि एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिये अति आवश्यक है। क्योंकि भारत में नशे के गिरफ्त में सबसे ज्यादा युवा साथी फसते जा रहे है। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सकरा,भानपुर, रामपुर ,नोनरा,धनुरामपुर, पाठखौली,धनेथु,कोटीगांव इत्यादि गांव में समुदाय मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे छात्र, छात्रा, अध्यापक, प्रधान, CVC लीडर्स, SHG सदस्य, बाल समूह और युवा समूह के सदस्य लगभग 1200 से ज्यादा लोग कार्यक्रम मे सहभागिता किये। अजय कुमार के द्वारा बताया गया कि बाल संरक्षण के लिये बच्चे और युवा साथी को नशे के विरुद्ध खुद लड़ाई लड़नी पड़ेगी। जिससे कि बच्चे अत्यधिक मात्रा में गुणवत्तापुर्ण शिक्षा लेंगे तभी भारत आत्मनिर्भर होगा। इस कार्यक्रम में शीला ,लक्ष्मी,पूजा पूनम ,विजय संजय,मंजय,आशीष,सुरेश,राजमणि ,नरेंद्र इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments