Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरबदलापुर महोत्सव की तैयारी को लेकर विकास भवन में हुई बैठक 

बदलापुर महोत्सव की तैयारी को लेकर विकास भवन में हुई बैठक 

Badlapur Mahotsav 2024 जौनपुर : विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र की अध्यक्षता में तथा जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की उपस्थिति में बदलापुर महोत्सव की तैयारी के संबंध में बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई।बैठक में बदलापुर महोत्सव के आयोजन, सामूहिक विवाह, विकास कार्य की समीक्षा आदि पर माननीय विधायक जी द्वारा विस्तृत चर्चा की गई तथा अवगत कराया गया कि दिनांक 7 और 8 दिसंबर को  दो दिवसीय बदलापुर महोत्सव व मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाना है जिसके दृष्टिगत इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए जाने तथा साफ सफाई की समुचित व्यवस्था कराए जाने,विद्युत व्यवस्था सहित कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश विधायक द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए। उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसान,लोग, विद्यार्थी,कर्मचारी आदि को महोत्सव में सम्मानित करने के निर्देश दिए गए तथा होर्डिंग बैनर आदि लगाने के साथ ही विभागों को योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए गए। बेसिक शिक्षा अधिकारी और डीआईओएस को बच्चों का कार्यक्रम कराने, क्विज प्रतियोगिताएं, स्पीच प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिता कराने के निर्देश दिए गए। 

जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों को विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी Badlapur Mahotsav के आयोजन को लेकर उत्साह के साथ तैयारी करने तथा भव्य तरीके से बदलापुर महोत्सव मनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर परियोजना निदेशक कृष्ण करुणाकर पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : दूध का बॉयलर फटने से पत्नी की मौत,पति घायल

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments