JAUNPUR NEWS जौनपुर-विकास खण्ड मुफ्तीगंज के ग्राम सभा- भोगीपट्टी में उदियासन से स्थानांतरित कर खोले जा रहे देशी व विदेशी शराब की दुकान के विरोध में स्थानीय निवासी विकास तिवारी के नेतृत्व में नागरिकों ने व समाज के अन्य लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
पूर्व में गांव के नागरिकों ने भारी संख्या में उपजिलाधिकारी कार्यालय केराकत का घेराव कर sharaab kee dukaan के विरोध में ज्ञापन सौंपा था। विकास तिवारी का कहना है कि जहां शराब की दुकान खुल रही है, वहां से 100 मीटर की दूरी पर प्राचीन ब्रम्ह बाबा का मंदिर तथा 150 मीटर की दूरी पर स्कूल है। हमारे गांव के मध्य में आकर घनी आबादी के बीच शराब की दुकान खोलने का प्रयास आबकारी विभाग द्वारा किया जा रहा है।यदि उक्त liquor shop की स्थापना प्रशासन द्वारा जबरन हमारे गांव में कराया गया तो उसका बहुत ही प्रतिकूल प्रभाव हम ग्राम वासियों पर तथा हमारी आने वाली पीढ़ी व नस्ल पर पड़ेगा।
हमें इस बात का डर है कि liquor shop हमारे गांव में आने से गांव में भयंकर अराजकता फैल जायेगी, गांव वालों का अपनें घरों से बाहर निकलना दुभर हो जायेगा तथा आये दिन गांव वालों के साथ अप्रिय घटनाएं घटित होने लगेंगी।हमारे उपर दबाव बनाकर तथा मुकदमा दर्ज कराने का डर दिखाकर हमें शराब shop का विरोध करने से नहीं रोका जा सकता है।
हीरालाल प्रधान ने कहा कि शराब की दुकान खोले जाने से क्षेत्र का माहौल खराब होगा तथा sharaab kee dukaan खुलने से इसका असर स्कूली बच्चों पर भी पड़ेगा। बड़ा दुःख हो रहा है सरकार गांव गांव बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था करने की बजाय गांव में शराब परोसने में जुटी है।
शराब की दुकान खोलें जाने को लेकर लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। पूरे भोगीपट्टी गांव के नागरिकों ने sharaab kee dukaan का विरोध किया है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से अतुल सिंह, विराज ठाकुर,विकास तिवारी, हीरालाल प्रधान,बोधन मिश्रा निलांचल तिवारी,माठू प्रजापति,दयाराम, साहब लाल, मनोज राय आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े ; ज्योतिष रमेश तिवारी हत्या कांड के 12 आरोपियों को आजीवन कारावास