Thursday, November 21, 2024
HomePoliticsनारायण वाटिका शाहगंज से मंत्री एके शर्मा ने की स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम की...

नारायण वाटिका शाहगंज से मंत्री एके शर्मा ने की स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत   

जौनपुर :उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर शाहगंज स्थित लक्ष्मी नारायण वाटिका में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से विधायकों में प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न हुई है जिसके कारण सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर संकल्प ले कि उनके नेतृत्व में उनके आदर्शो का अनुसरण करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के स्वच्छता के संदेश को क्रियान्वित कर रहे है तथा देश को विश्वगुरु बनाना चाहते है। उन्होंने आए हुए बच्चों से कहा कि अपने माता-पिता को भी जागरूक करें कि सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग रखा जाए। संचारी रोग तेजी से न फैले इसके लिए स्वच्छता अति आवश्यक हो जाती है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों और आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलाई।

नारायण वाटिका शाहगंज से मंत्री एके शर्मा ने स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का किया शुभारंभ

 मंत्री के हाथों 21 दिव्यांगों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित की गई, साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के 51 लाभार्थियों को आवास की सांकेतिक चाबी और 11 को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। 10 स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्य भी सम्मानित किए गए। प्रभारी मंत्री के द्वारा रक्तदान शिविर का भी फीता काटकर उद्घाटन किया गया। शाहगंज में स्वच्छता ही सेवा सप्ताह अभियान के तहत प्रभारी मंत्री द्वारा विधायकगण तथा अन्य के साथ झाड़ू लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत की गई।    

राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण  गिरीश चंद्र यादव, विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र, विधायक शाहगंज रमेश सिंह और एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ० अजय पाल शर्मा के द्वारा एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधरोपण भी किया गया।  राज्यमंत्री मंत्री खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव जी ने कहा कि प्रधानमंत्री भारत को आत्मनिर्भर विश्व गुरु बनाना चाहते हैं, उनके जन्मदिवस पर आज जगह-जगह पर रक्तदान शिविर, पौधरोपण, स्वच्छता आदि के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर प्रत्येक नागरिक संकल्प ले कि  स्वच्छता हम सब की जिम्मेदारी है और सफाई कर्मचारियों का सहयोग प्रदान करें। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रेरणा से सभी ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय की स्थापना की गई है जहां पर एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की सुविधा प्रदान की जा रही।    

 विधायक शाहगंज श्री रमेश चंद्र सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किसी ने किया है तो वह हमारे मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हैं। मातृशक्ति को सशक्त बनाने के लिए करोडों शौचालय देने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि यहां पर उपस्थित सभी बच्चे सबसे पहले अपने अपना घर और आस पड़ोस स्वच्छ रखना शुरू करें। 

विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा बिना भेदभाव के विकास किया जा रहे हैं केंद्र/राज्य सरकार गरीबों के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है आज माननीय प्रधानमंत्री जी की जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाने का अनुरोध किया गया है। 

एमएलसी बृजेश सिंह (प्रिंशू) ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता अभियान का जो नारा दिया है उसी की वजह से आम जनमानस में परिवर्तन हुआ है लेकिन अभी भी कुछ लोग इस अभियान से जुड़ नहीं पाए हैं उन्हें भी स्वच्छता सप्ताह से जुड़ते हुए एक स्वच्छ समाज के निर्माण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि एक वृक्ष मां के नाम अभियान को प्रधानमंत्री ने मां से इसलिए जोड़ा है क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति का अपनी मां के प्रति भावनात्मक जुड़ा होता है। उन्होंने कहा कि वायु और जल की नितान्त आवश्यकता होती है। आज हम प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस पर संकल्प ले कि अपने आसपास सफाई रखेंगे और पर्यावरण को प्रति जागरूक होंगे । 

 इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर हम जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन करेंगे और उनके द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को शत प्रतिशत लाभ पात्र लाभार्थियों को दिलाने का कार्य किया जाएगा। 

 कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख के द्वारा किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष रचना सिंह, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी भू राजस्व गणेश प्रसाद सिंह, उप जिलाधिकारी शाहगंज राजेश कुमार, परियोजना निदेशक कृष्ण करुणाकर पांडेय, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, सभी अधिशासी अधिकारीगण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments