जौनपुर :यूपी के मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ़ दयालु के हाथ शीर्ष स्थान प्राप्त करने छात्र सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आज जनपद में सुशासन दिवस मनाया गया। उनकी स्मृतियों को पुनर्जीवित करते हुए उनको नमन किया गया।
इसी क्रम में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित प्रेक्षागृह में सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश शासन मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ़ दयालु सहित पूर्व गृह राज्य मंत्री महाराष्ट्र सरकार कृपाशंकर सिंह, विधायक शाहगंज रमेश सिंह, सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह प्रिंशू, सदस्य महिला आयोग श्रीमती गीता बिंद, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, ओमप्रकाश सिंह सहित अन्य पदाधिकारीगण की उपस्थिति में लोक भवन लखनऊ में आयोजित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को देखा गया तथा गृह मंत्री राजनाथ सिंह तथा मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन को सुना गया।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ़ दयालु जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी सहित अन्य द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया तथा दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री ने कहा कि संपूर्ण भारत में भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती मनाई जा रही है। आज महामना मदन मोहन मालवीय की भी पावन जयंती है।
आज हम अपने इन दोनों महानायकों को नमन करते है। उन्होंने भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की शिक्षा-दीक्षा,राजनीतिक यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे कवि और राजनेता दोनों ही थे। वे सभी को साथ लेकर चलते थे। भारत की समृद्धि के लिए उन्होंने जो नींव डाली है और जो भारत आज हम देख रहे हैं उनकी इस विरासत को मा0 प्रधानमंत्री जी आगे बढ़ा रहे हैं।आज हम सड़कों का जो जाल देख रहे हैं,स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, एक्सप्रेसवे, सड़कों का चौड़ीकरण,एयरपोर्ट उन्हीं का विजन था। मोबाइल क्रांति में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। विकास की दौड़ में आज भारत भी शामिल है।भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के जिस सपने को उन्होंने देखा था उसे हम पूर्ण करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं। उपस्थित जनप्रतिनिधिगणों द्वारा भी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी तथा महामना मदन मोहन मालवीय जी के योगदानों को याद किया गया तथा नमन किया गया।
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया। जिलाधिकारी के द्वारा विस्तार से उनके योगदानों को साझा किया गया। इस अवसर पर सुशासन सप्ताह के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग से चित्रकला प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले अंशु विश्वकर्मा, शुभम सागर, सरोज, प्रिया मौर्य, प्रियांशी को, निबंध प्रतियोगिता में आतिफ, शगुन चौरसिया, अंश विश्वकर्मा, सिद्धार्थ तिवारी, आंचल मौर्य, वाद-विवाद प्रतियोगिता में शिक्षा तिवारी, यशराज सरोज, शीश खान, आयुष पांडे, रिया चौहान खेल एवं शारीरिक शिक्षा में अमित कुमार, आदित्य पटेल, सोनम कुमारी, आयुष बिंद, यश सेठ, मंशा तथा कशिश सिंह को माला पहनाकर, प्रशस्ति पत्र, स्कूल बैग, कॉपी, ड्राइंग बॉक्स देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग में निबंध प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले साक्षी यादव, रिया सिंह तथा शिवम पांडे, भाषण प्रतियोगिता में अभिनव कीर्ति पांडे, आफताब, हिमांशु विश्वकर्मा, एकल काव्य में गौरव जयसवाल, सुमित सिंह, सौम्या सिंह को मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ़ दयालु ने सम्मानित किया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 5000 तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 3000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 2000 रुपए की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। इस अवसर पर शिक्षा विभाग में उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वरुचि श्रीवास्तव, जनकधारी दुबे, खुशबू, नीतू सिंह, संजय मिश्रा, अखिलेश कुमार सहित अन्य प्रधानाध्यापकगण और शिक्षक गण को माननीय सदस्य विधान परिषद, जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख और नूपुर श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, परियोजना निदेशक, जिला स्तरीय अधिकारीगण, शिक्षकगण, छात्र-छात्रा सहित अन्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : #अतुल सुभाष के बाद मनोज का वीडियो वायरल