स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री ने वितरित किया कंबल

खेतासराय(जौनपुर)  विकासखण्ड शाहगंज सोंधी के अंतर्गत विभिन्न ग्राम सभाओं में ठंड को देखते हुए शासन द्वारा कम्बल वितरण किया जा

रहा है। जिसके कड़ी में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री गिरीशचन्द्र यादव ने लाभार्थियों को कम्बल वितरण किया। जिससे खुशी से उनकी चेहरे खिल गए।

जानकारी के अनुसार उक्त विकासखण्ड के मनेछा गाँव में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मनेछा, चकमारूफपुर, युनुसपुर, एतमातपुर, तरसावा, सुम्बुलपुर आदि गाँव के लगभग 500 जरूरतमंद लोगों को उक्त मंत्री ने अपने हाथों से कम्बल वितरण किया। कम्बल पाकर लाभार्थियों के खुशी से चेहरे खिल गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आप सब के दुःख-सुख में खड़ी है। सरकार द्वारा चलाएं जा रहे महत्वकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी कर रही है। इतना ही सरकार सभी को आत्मनिर्भर बनाकर रोजगार मुहैया कराने का भी काम कर रही है। इस अवसर पर खेतासराय मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, मोहित बिन्द, मण्डल अध्यक्ष मदन सोनी, मण्डल उपाध्यक्ष प्रफुल चन्द्र मौर्य, रामसबद बिन्द, दीपक, सोनू बिन्द, किशन बिन्द, इंद्रजीत विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा समेत आदि लोग मौजूद रहे।