Saturday, December 21, 2024
Homeउत्तर प्रदेशमिर्जापुर:संवेदनशीलता परामर्श पुलिस विभाग और अन्य सरकारी हितधारकों के लिए की गई...

मिर्जापुर:संवेदनशीलता परामर्श पुलिस विभाग और अन्य सरकारी हितधारकों के लिए की गई बैठक

मिर्जापुर:संवेदनशीलता परामर्श पुलिस विभाग और अन्य सरकारी हितधारकों के लिए की गई बैठक

मिर्जापुर! पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर के पर्यवेक्षण में अपर पुलिस अधीक्षक नोडल अधिकारी जनपद मीरजापुर एवं बाल कल्याण समिति, थाना ए0एच0टी0 जनपद मीरजापुर के सहयोग से कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह थाना ए0एच0टी0 जनपद मीरजापुर द्वारा समस्त स्टाफ थाना ए0एच0टी0 और मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान तथा न्याय नेटवर्क के सहयोग से व अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर रिजर्व पुलिस लाईन के सभागार में किशोर न्यायिक अधिनियम-2015 की धारा-107 के अन्तर्गत गठित विशेष किशोर पुलिस ईकाई व ए0एच0टी0 की मासिक समीक्षा बैठक व किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के बारे वृहद प्रशिक्षण दिया गया ।जिसमे महिला एंव बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशो के सम्बन्ध मे उपस्थित सभी अधिकारी कर्म0गणों को अवगत कराया गया कि बालश्रम, बालभिक्षावृत्ति की रोकथाम बाल विवाह व गुमशुदा बालक बालिका के सम्बन्ध मे शासन द्वारा जारी आदेश निर्देशों के अनुपालन में की जाने वाली प्रक्रिया, पुलिस रेस्पान्स, व्यवहार व सपोर्ट पर्सन व सीडब्लूसी से समन्वय स्थापित कर सूचना आदान प्रदान करने आदि के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से जानकारी दी गयी तथा जनपद में गुमशुदा बच्चो के पंजीकृत व लम्बित केसों की स्थिति व कार्यवाही के बारे में जानकारी की गयी व लम्बित केसों का जल्दी निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिये गये व जनपद में पोस्कों के प्रकरण पर थानावार चर्चा की गयी जे0जे0 एक्ट से सम्बन्धित आदेश निर्देशों एंव जागरूकता के अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया गोष्ठी में अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।

जिसमे न्याय नेटवर्क और मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान से संभव गुप्ता जी ने तस्करी के बारे मिर्जापुर के समस्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी को अपने पी पी टी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया और उन्हों ने बताया की जब भी बच्चे से संबंधित कोई केश आते है तो उनको उनको प्रशासन उनको तुरन्त उसे सी डब्लू सी के समक्ष प्रस्तुत करे और उसके बाद आगे की कार्यवाही करेगे उसके सम्बन्ध में पास्को के बारे में नीरज शर्मा जी ने बताया की जो भी जो भी पीड़ित है उसमे फार्म क और फार्म ख अवश्य भर कर सी डब्लू सी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। इसी क्रम में संस्था के राजकुमार कुशवाहा ने सभी लोगों को धन्यावाद देते हुए मीटिंग का समापन हुआ।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments