वाहन चेकिंग के दरम्यान बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे तमंचा कारतूस बरामद

0
jaunur news

खेतासराय (जौनपुर)  पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाएं जा रहे धर-पकड़ अभियान के क्रम में स्थानीय खेतासराय पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक बदमाश को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार करने की दावा की है। जिसको थाने लाकर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। एसओ चन्दन राय ने बताया कि हमराहियों के साथ अपराधियों की तलाश हेतु क्षेत्र के लेदरही नगर के पास गोधना रोड पर सोमवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे उपनिरीक्षक शान मोहम्मद के साथ चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पकड़ लिया गया।

पूछताछ में अपना नाम फैसल उर्फ रोशन पुत्र पब्बर निवासी जोगियाना मोहल्ला खेतासराय बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अदद अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसको थाने लाकर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। इसके खिलाफ जौनपुर लाइन बाजार थाना में भी मुकदमा दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here