MLA Dr. Ragini Sonkar accused BJP of hiding the death toll.
- विधायक ने सरकार व प्रशासन पर डेंगू व गंभीर मरीजों की मौत के आंकड़े छिपाने का लगाया आरोप
जौनपुर। मछलीशहर की विधायक डा. रागिनी सोनकर ने अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। विधायक ने महिला व पुरुष वार्डों, अल्ट्रासाउंड मशीन आदि केो बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मरीजों से बात की तो बाहर से बवा लिखे जाने की बात सामने आयी। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था सहित इमारतें ध्वस्त हैं। उन्होंने सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार द्वारा बजट भी दिया जा रहा है और खर्च भी हो रहा है लेकिन उसे कौन खा रहा है इसका पता नहीं है। उन्होंने कहा कि ओपीडी के कमरे खंडहर में तब्दील हो गए हैं और सभी दीवारों में सीलन है। बताया कि डॉक्टर ही चपरासी से लेकर व्हीलचेयर, कंपाउंडर और खाता भी बनाने का काम कर रहे हैं।
विधायक ने मोदी सरकार के डिजिटलीकरण पर भी सवाल उठाते हुए दावों को झूठा बताया। कहा कि जब भी अस्पताल में कोई मरीज जाता है तो कागज और कलम से आधे- अधूरे रजिस्टर पर उनकी बातें दर्ज होती हैं। कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार डिजिटलाइजेशन, नवीनीकरण और विकसित होने का दावा करती है लेकिन आज भी पूरे जिले के मरीजों का खाता कागज पर तैयार होता है। उन्होंने सीएमओ पर डेंगू और गंभीर बीमारी से हुई मौत के आंकड़ों के घपलाबाजी और उन्हें छुपाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आंकड़ों की चोरी और घपलाबाजी स्वास्थ्य मंत्रालय में सबसे अधिक है। उन्होंने सरकार पर बंधुआ मजदूरी करवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक है जिसे सरकार 2000- 6000 वेतन पर रखकर उनका आर्थिक शोषण कर रही है।