Wednesday, March 12, 2025
Homeधर्म8 हजार श्रद्धालुओं को विधायक कराएंगे महाकुंभ का स्नान

8 हजार श्रद्धालुओं को विधायक कराएंगे महाकुंभ का स्नान

MLA shahganj will bathe 8 thousand devotees in Mahakumbh

  • 8 हजार श्रद्धालुओं को विधायक कराएंगे महाकुंभ का स्नान पिलकिछा तिराहे से पहला जत्था होगा रवाना

JAUNPUR NEWS खुटहन [जौनपुर ] विधायक रमेश सिंह ने  विधानसभा क्षेत्र के आठ हजार श्रद्धालुओं को कुंभ स्नान कराने का निर्णय लिया है। स्नान के लिए श्रद्धालु चार अलग अलग तिथियों में पचास पचास बसों से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। उन्होंने यह जानकारी बुधवार को स्थानीय डाक बंगला पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान दी है।

विधायक ने बताया कि विधानसभा के अलग अलग मंडलों से चार अलग अलग तिथियों पर पचास पचास बसों श्रद्धालुओं को लेकर रवाना होंगी। 6 फरवरी की भोर पिलकिछा तिराहे से खुटहन और सौरइयां मंडल के लगभग ढाई हजार श्रद्धालुओं को लेकर बसे रवाना होगी। शाम तक इन्हें वापस इसी स्थान पर छोड़ा जायेगा। इसके बाद दूसरा जत्था 8 फरवरी को अर्सियां और जमुनियां मंडल,13 को शाहगंज मंडल व नगरपालिका तथा 15 फरवरी को निषाद पार्टी के हजारों कार्यकर्ता बस द्वारा संगम स्थल पहुंच स्नान दान कर पूण्य अर्जित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं की यात्रा निश्शुल्क रहेगी। उनके लिए भोजन प्रसाद की भी ब्यवस्था रहेगी। इस मौके पर बेचन पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष बसंतलाल मौर्या,वंश बहादुर पाल,रंगीले विश्वकर्मा, राजू सिंह,शशांक तिवारी, आदेश मिश्रा, सत्यनारायण बिंद आदि मौजूद रहे 

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments