Thursday, December 12, 2024
Homeन्यूज़शिक्षाजौनपुर में 47 गर्ल आइकन को दिया गया मोबाइल एवं किट 

जौनपुर में 47 गर्ल आइकन को दिया गया मोबाइल एवं किट 

#Mobile and kit given to 47 girl icons in Jaunpur

जौनपुर : गर्ल आइकॉन ” मिलान फाउंडेशन एवं सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा बीआरपी इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय कार्यक्रम में 47 गर्ल आइकन को मोबाइल एवं किट प्रदान किया गया जो सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह किशोरिया 14 से 18 वर्ष के अंतर्गत हैं।

यह भी पढ़े ” FREE O LEVEL CCC कम्प्यूटर कोर्स 2024 की अंतिम तिथि 12 अगस्त    


कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने करते हुए कहा कि जिला स्तरीय आइकॉन कार्यक्रम में सामाजिक एवं आर्थिक रूप से वंचित एवं पिछड़े समुदाय की ऐसी प्रतिभाशाली साहसी किशोरियों का चयन किया जाता है जो अपनी शिक्षा को आगे ले जाने में प्रतिबद्ध हो और समाज में सकारात्मक बदलाव की इच्छा रखती है संस्था द्वारा ऐसी बालिकाओं को जीवन कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है यह किशोरिया अपने समुदाय में 20 अन्य किशोरियों का समूह बनाकर उन्हें जागरूक करती है। संचालन करते हुए कोऑर्डिनेटर सुरभि श्रीवास्तव ने कहा गर्ल आइकॉन को संस्था की विजन मिशन और मूल्यों पर आधारित गहन समझ प्रदान करता है के विषय में प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रंजना शुक्ला ने करते हुए कहा हक भी है और हौसला भी।

JAUNPUR

प्रशिक्षण दिलाने वाले में उजमा अनुभव वंदना करुणा सीमा मुन्नी बेगम महंत जी इत्यादि लोग प्रमुख रूप से रहे । सभी किशोरियों के अभिभावक भी प्रशिक्षण में मौजूद रहे ।अंत में कार्यक्रम संयोजक पूर्व अध्यक्ष चाइल्ड वेलफेयर कमेटी संजय उपाध्याय ने आए सभी अतिथियों को का आभार व्यक्त किया।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments