MP CM Mohan Yadav’s Jaunpur tour program completed
जौनपुर : मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश डा0 मोहन यादव ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार गिरीश चंद्र यादव के पैतृक आवास पर पहुंचकर उनके दिवंगत पूज्य पिता जी के त्रयोदशाह पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर विधायक बदलापुर श्री रमेश चंद्र मिश्रा, विधायक शाहगंज रमेश सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर श्रीमती मनोरमा मौर्य, जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र एवं प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की कामना की।





