घायल आकाश यादव के इलाज का खर्च सांसद प्रिया सरोज वहन करेंगी

0
घायल आकाश यादव के इलाज का खर्च सांसद प्रिया सरोज वहन करेंगी
घायल आकाश यादव के इलाज का खर्च सांसद प्रिया सरोज वहन करेंगी

सांसद प्रिया सरोज ने आकाश यादव की मदद के लिए आगे आईं

JAUNPUR NEWS जौनपुर :विगत दिनों  केराकत  के खुज्जी मोड पर एक सड़क दुर्घटना में आकाश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें वाराणसी के हेरिटेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनके दोनों पैर टूट गए हैं और कई बार ऑपरेशन करना होगा।

मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज और केराकत के विधायक तूफानी सरोज आकाश को देखने अस्पताल गए और डॉक्टर से बात की। सांसद प्रिया सरोज ने डॉक्टर से कहा कि आकाश के इलाज के लिए जितना भी खर्च होगा, वह वहन करेंगी।

मदद के लिए आगे आईं सांसद प्रिया सरोज

सांसद प्रिया सरोज ने अपने आवास पर आकाश के पिता देवेंद्र यादव को बुलाकर 3 लाख 50 हजार रुपये नगद दिलवाए। इस मदद से आकाश के परिवार को काफी राहत मिली है,जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और इलाज के लिए पैसे जुटाने में परेशानी हो रही थी।

आकाश के पिता देवेंद्र यादव ने सांसद प्रिया सरोज और विधायक तूफानी सरोज का आभार जताया और कहा, “इस परिस्थिति में नगद पैसे की जरूरत पड़ती रहती है। हम लोग कमजोर और गरीब व्यक्ति हैं। लगातार नगद पैसा जुटाने में काफी दिक्कत हो रही थी और परेशानियों का सामना करना पड़ता था। आज सांसद जी द्वारा जिस प्रकार हमको एक बड़ा नगद सहयोग दिलाया गया, निश्चित रूप से हमको एक जीने की आशा हो गई और हमारे बच्चे का इलाज हो पाएगा।”

आवास पर मौजूद रहे प्रमुख लोग

सांसद प्रिया सरोज के आवास पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें प्रमुख रूप से केराकत विधायक तूफानी सरोज, डाॅ. अवधनाथ पाल, नीरज पहलवान, भगवती सरोज, बच्चू लाल यादव, पवन मंडल और अजीत यादव आदि लोग मौजूद रहे। सांसद प्रिया सरोज ने बताया कि आकाश का एक्सीडेंट हो गया था, जिसे वह देखने गई थीं। उन्होंने आगे कहा, “हम मौके पर डॉक्टरों की टीम द्वारा जो खर्चा बताया गया था, हमने सहयोगी भगवती सरोज से दिलवाया। आगे भी जो सहयोग होगा, किया जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here