Rajesh Yadav was murdered by slitting his throat with a sharp weapon IN jaunpur
JAUNPUR CRIME NEWS जौनपुर l लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परियावां गांव में अज्ञात बदमाशों ने एक ब्यक्ति की आज रात्रि 8 बजे धारधार हथियार से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया मृतक का नाम राजेश यादव उर्फ नाटे है जिसकी उम्र 46 वर्ष है
एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर राहुल यादव नामक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अभियुक्त की तलाश जारी है,सूचना पर पहुंची पुलिस जाँच में जुटी l