back to top
Tuesday, July 8, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरनेपाल में जौनपुर का बजा डंका संगीत पशुपतिनाथ ताल अवार्ड से सम्मानित

नेपाल में जौनपुर का बजा डंका संगीत पशुपतिनाथ ताल अवार्ड से सम्मानित

JAUNPUR NEWS : जौनपुर का नेपाल में बजा डंका ।संगीत पशुपतिनाथ ताल अवार्ड से सम्मानित, अवधेश यादव नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित 11वें इंटरनेशनल ड्रामा डांस एंड म्यूजिक फेस्टिवल मे अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई देशों के कलाकारों ने हिस्सा लिया,भारत की ओर से जनपद जौनपुर के तबला वादक अवधेश कुमार यादव को तबला एकल वादन के लिए आमंत्रित किया गया जिसमें अवधेश को बेहतर प्रदर्शन के लिए नेपाल के प्रतिष्ठित सम्मान- संगीत पशुपतिनाथ ताल अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। जिससे क्षेत्र में बेहद खुशी का माहौल है। बता दें कि नेपाल की राजधानी काठमांडू में इंटरनेशनल ड्रामा डांस एंड म्यूजिक फेस्टिवल का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 17 18 मई को कई देशों के सैकड़ो कलाकारों ने हिस्सा लियाl

जिसमें भारत की ओर से जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाना अंतर्गत खम्हौरा गांव के निवासी तबला वादक अवधेश यादव को चयनित किया गया महोत्सव में अवधेश ने अपनी कला कौशल का शानदार प्रदर्शन किया जिसमें उन्हें संस्था द्वारा सम्मान प्रदान किया गया, बता दे अवधेश यादव संगीत में तीन बार नेट एवं भारत में प्रथम स्थान पाकर जे0आर0एफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं वर्तमान में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध टीडी कॉलेज के डॉ0 नरेंद्र देव पाठक के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे हैं इस सफलता के लिए उनके बड़े भाई कवि संतोष यादव राजकुमार अंकुर दीपक आशुतोष आदि लोगों ने बधाई दी है।

रिपोर्ट – इंद्रेश यादव 

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments