खेतासराय नगर पंचायत में शोक की लहर, शोक सभा कर दी गई श्रद्धाजंली
खेतासराय (जौनपुर): नगर पंचायत खेतासराय में कार्यरत टैक्स कलेक्टर रमेश चंद्र (44 वर्ष) निवासी मुबारकपुर, थाना खुटहन का मंगलवार की भोर में बनारस के टाटा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे लंबे समय से घातक बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन की खबर मिलते ही नगर पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई।
अधिशाषी अधिकारी अलका मौर्या के नेतृत्व में नगर पंचायत कार्यालय में शोक सभा आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि रमेश चंद्र अपने सौम्य व्यवहार और कर्मनिष्ठा के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से नगर पंचायत परिवार ने एक ईमानदार कर्मचारी को खो दिया है। उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर कविता श्रीवास्तव, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, यायावर अली, गुफरान, पूर्व सभासद बृज कुमार यादव, सभासद सतीश यादव त्रिदेव, सलीम अहमद सहित नगर पंचायत के अन्य कर्मचारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।





