नगर पंचायत खेतासराय ईओ ने किया रैन बसेरे का औचक निरीक्षण
खेतासराय (जौनपुर): नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी (ईओ) अलका मौर्या ने शनिवार को नगर स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति, साफ-सफाई व्यवस्था तथा रैन बसेरे में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का गहन अवलोकन किया।
ईओ ने रैन बसेरे में साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाए रखने के निर्देश संबंधित कर्मचारियों को दिए। साथ ही पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था की भी जांच की गई। निरीक्षण के दौरान कुछ आवश्यक सुधारों को लेकर मौके पर ही दिशा-निर्देश जारी किए गए। इसके उपरांत ईओ अलका मौर्या ने नगर के प्रमुख स्थानों पर जल रहे अलाव का भी भ्रमण कर जायजा लिया। उन्होंने ठंड के मौसम को देखते हुए अलाव की निरंतर व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न होने देने के निर्देश दिए।





