खेतासराय (जौनपुर) शाहगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर घायल अवस्था में पड़े राष्ट्रीय पक्षी मोर की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग ने पोस्टमार्टम के बाद राजकीय सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार कराया।
जानकारी के अनुसार, शाहगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर यात्रियों ने एक घायल मोर को पड़ा देखा। यात्रियों ने तत्काल इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी। रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग को अवगत कराया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल मोर को अपने कब्जे में लेकर उपचार की व्यवस्था कराई।
हालांकि मोर को गंभीर चोटें आई थीं, जिससे उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। रेंजर शाहगंज राकेश कुमार ने बताया कि नियमानुसार मोर का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के उपरांत वन विभाग की टीम ने पूरे विधि-विधान के साथ राजकीय सम्मान के साथ मोर का अंतिम संस्कार किया गया।





