National Lok Adalat to be held on March 8 2025 जौनपुर 03 फरवरी : उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 08 मार्च शनिवार को इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जानी है,जिसमें मोटर दुर्घटना प्रतिकर सम्बन्धी याचिकाओं का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किया जाना है।
पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण जौनपुर ने अवगत कराया है कि लोक अदालत में अधिकतम वादों का निस्तारण किया जा सके, यह सुनिश्चित करने के लिए तथा सुलह-समझौते के वादों को चिन्हित करने के लिये विभिन्न कम्पनियों के मण्डलीय स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति में पॉच प्री-ट्रायल बैठके आयोजित की जानी है,मण्डलीय स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति में पॉच प्री-ट्रायल बैठके आयोजित की जानी है जो निम्नलिखित है :
प्रथम प्री-ट्रायल बैठक 07 फरवरी को न्यू इ.ंए0कं0,आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक,द्वितीय 14 फरवरी को ओरियन्टल इं0कं0, इफको टोकियो ज.इ.कं.,एस.बी.आई.ज0इं0कं0, तृतीय 21 फरवरी को यूनाईटेड इं0इं0कं0, टाटा एआईजीज0इं0कं0 एवं उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम, चतुर्थ 28 फरवरी को नेशनल इं0कं0, श्रीराम,ज0इं0कं0 चोला एम.एस.ज0इं0कं0, पंचम 06 मार्च 2025 को न्यू इं0ए0कं0,आईसीआईसीआई, एचडीएफसी व अन्य के साथ प्री-ट्रायल बैठकों में सुलह-समझौता हेतु चिन्हित किये गये वादों का निस्तारण 08 मार्च 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से किया जायेगा।