जौनपुर । आर एन टैगोर हायर सेकेंडरी स्कूल में रामानुजन सोसायटी आफ मैथमेटिक्स एंड मैथमेटिकल साइंस के तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन हुआ। एडवांसमेंट, क्वालिटी एजुकेशन एंड इंस्पायरिंग स्कूल स्टूडेंट्स इन मैथमेटिक्स एंड साइंस थ्रू फेयर, एग्जिबिशन, क्वीज एंड डॉक्युमेंट्री (पार्ट -3)”पर पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन कार्यक्रम के प्रथम सत्र में स्कूल के छात्रों के द्वारा पोस्टर प्रेजेंटेशन के प्रतियोगिता में भाग लिया गया |
निर्णायक मंडल में डॉक्टर अमित कुमार सिंह एवं डॉक्टर सुनील कुमार सिंह रहे । कार्यक्रम की अगली कड़ी में स्कूल के छात्रों के द्वारा कल्चरल एक्टिविटी प्रस्तुत की गई तत्पश्चात विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह प्राचार्य टी डी पी जी कॉलेज के द्वारा पुरस्कार दिया गया |
मैथ्स क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सक्षम गुप्ता ,द्वितीय स्थान तक्षांश सोनकर, तृतीय स्थान शताक्षी शुक्ला को मिला | “वाद विवाद” प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शताक्षी शुक्ल ,द्वितीय स्थान यशिका साहू ,तृतीय स्थान इशिता साहू को मिला | प्रोफेसर एसपी सिंह एवं प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव टी डी पी जी कॉलेज के द्वारा साइंस क्विज़ की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान यशिका साहू ,द्वितीय तक्षांश सोनकर एवं तृतीय स्थान आनंद कुमार सेठ को पुरस्कार दिया गया ।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान यशिका साहू द्वितीय स्थान श्रेया सिंह एवं तृतीय स्थान सक्षम गुप्ता को मिला| मॉडल प्रेजेंटेशन की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंबर श्रीवास्तव द्वितीय स्थान श्रेया सिंह एवं तृतीय स्थान यशिका साहू को मिला| प्रबंधक डॉक्टर पीके सिंह एवं प्रोफेसर सुनील कुमार सिंह के द्वारा पोस्टर प्रेजेंटेशन की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इशिका साहू ,द्वितीय स्थान अनुष्का सिंह एवं तृतीय स्थान नितिशा सिंह को दिया गया
आर एन टैगोर हायर सेकेंडरी स्कूल कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह ने सभी छात्रों को अथक परिश्रम एवं ईमानदारी से कार्य करना ही उज्जवल भविष्य पाने का मूल मंत्र बताया| तत्पश्चात डॉक्टर एस एन सिंह ने छात्रों को प्रेरक प्रसंग के माध्यम से गणित विषय में अभिरुचि पैदा की साथ ही उनकी विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता के लिए प्रशंसा की और आशीर्वाद दिया | कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्रोफेसर पी के सिंह ,प्रबंधक आर एन टैगोर कॉलेज ने जौनपुर के विभिन्न क्षेत्रों वैज्ञानिक, इंजीनियरिंग, प्रशासनिक अधिकारी के क्षेत्र में सफलता पाने वाले कुछ लोगों के जीवन पर संक्षिप्त परिचय देते हुए, छात्रों को उनसे प्रेरणा लेते हुए जीवन में सफलता पाने का मूल मंत्र दिया| कार्यक्रम के अंत में कॉलेज की प्राचार्य प्रीति शिखा सिंह ने सभी छात्रों को उनकी सहभागिता के लिए प्रशंसा की एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए आगंतुकों और अपने स्कूल के कर्मचारियों का कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके योगदान हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुशील कुमार तिवारी ने किया ।
इस अवसर पर डॉ शीला सिंह ,जे,पी सिंह ,डॉक्टर सुशील सिंह, डॉ सुशील तिवारी, ,डॉक्टर विजय यादव ,डॉ मेहंदी, डॉ एस पी सिंह,डॉ मनोज श्रीवास्तव ,डॉ अमित, आशीष मौर्या, श्री अमरेंद्र सिंह ,श्री अवधेश मिश्रा ,श्री नरेंद्र मिश्रा ,श्री विनय यादव इत्यादि उपस्थित रहे |