शाहगंज [जौनपुर] शाहगंज सीमा से सटे विश्वनाथ इण्टर कालेज कलान। में एन सी सी का प्रशिक्षण शिविर चल रहा हैं जिस मे ब्रिगेडियर उपेन्द्र शाण्डिल्य का स्वागत 18 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ए के सिंह और बटालियन के एडमिन ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह यादव ने किया। दौरे के दौरान ब्रिगेडियर उपेन्द्र शांडिल्य को एनसीसी कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। ब्रिगेडियर उपेन्द्र शाण्डिल्य ने शिविर में बनाए गए प्रशिक्षण और अनुशासन के उच्च मानकों के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की और कहा मेरे अधीन जितने भी विद्यालय हैं उनमें सबसे अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर और व्यवस्था वाला विद्यालय श्री विश्वनाथ इण्टर कालेज कलान सुल्तानपुर है।
ब्रिगेडियर ने यूनिट की प्रशिक्षण गतिविधियों का भी मूल्यांकन किया, कैडेटों के अनुशासन को देखा और कैडेटों के साथ बातचीत की। कमांडिंग ऑफिसर द्वारा कमांडर को शिविर में आयोजित प्रशिक्षण गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में अपने संबोधन में, ब्रिगेडियर उपेन्द्र शांडिल्य ने कैडेटों के साथ जुड़ने और शिविर के उनके अनुभवों पर चर्चा करने का अवसर लिया और विभिन्न एनसीसी गतिविधियों और युवा व्यक्तियों के चरित्र और मूल्यों को आकार देने में एनसीसी के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अपने कैडेटों में नेतृत्व के गुण और जिम्मेदारी की भावना पैदा करने के लिए यूनिट के प्रयासों की भी सराहना की।ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां कैडेटों के द्वारा ड्रिल, फायरिंग, फार्मेशन आदि का प्रदर्शन किया गया और साथ ही ब्रिगेडियर ने मार्चपास्ट की सलामी ली गई। ब्रिगेडियर ने एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों के साथ बातचीत की और एनसीसी के विस्तार और विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम के छात्रों के लिए एनसीसी को एनसीसी करने से मिलने वाले लाभ की चर्चा की और साथ ही सन्देश दिया कठिन परिश्रम और अनुसासन में रहने की सीख दिया।इस अवसर पर उपस्थित रहने वाले प्रमुख लोगों में श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान के प्रबंधक श्री शशिप्रकाश सिंह तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर आशुतोष सिंह के अतिरिक्त कैंप कमांडेंट कर्नल अजय कुमार सिंह, एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह यादव, सूबेदार मेजर इकबाल सिंह, कैप्टन राकेश कुमार तिवारी, कैप्टन विनोद कुमार सिंह, लेफ्टिनेंट सुरेश कुमार मिश्रा, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार सिंह एवं सेकंड ऑफिसर दिग्विजय सिंह यादव उपस्थित रहे।