Home धर्म श्री राम जानकी मंदिर गोरारी में देर रात तक चलता रहा भण्डारा

श्री राम जानकी मंदिर गोरारी में देर रात तक चलता रहा भण्डारा

0
श्री राम जानकी मंदिर गोरारी में देर रात तक चलता रहा भण्डारा

श्री राम जानकी मंदिर गोरारी में भंडारे का आयोजन,हज़ारों श्रद्धालुओं ने छका प्रसाद,

JAUNPUR NEWS खेतासराय (जौनपुर) खेतासराय-शाहगंज मुख्य मार्ग के गोरारी स्थित श्री राम जानकी मंदिर में मंगलवार को एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। भक्ति और श्रद्धा के इस अनुपम संगम में क्षेत्र के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचे और मंदिर परिसर भजन-कीर्तन से गूंज उठा।

भंडारे की शुरुआत विधिवत पूजन-अर्चन के साथ हुई। मंदिर के मुख्य पुजारी द्वारा विशेष हवन व आरती के बाद प्रसाद वितरण प्रारंभ हुआ। भंडारे में पूड़ी, सब्ज़ी, हलवा व अन्य व्यंजन श्रद्धालुओं को परोसे गए। कार्यक्रम के आयोजन में भक्तों की सराहनीय भूमिका रही, जिन्होंने व्यवस्था को सुसंगठित बनाए रखा।

कार्यक्रम में यजमान रहे उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा कि श्रद्धालुओं की आस्था और सहभागिता से भव्य रूप में भण्डारे का आयोजन हुआ। भण्डारा का शाम 6 बजे से शुरू होकर देर रात तक चलता रहा। जिसमें क्षेत्र के आस-पास के दो हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं में प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मुख्य रूप से आकाश विश्वकर्मा, रवि गुप्ता, रिंकू सोनकर, विजय शर्मा, अन्नू गुप्ता, जगदम्बा पाण्डेय, पूर्व प्रधान आनन्द बरनवाल, विनीता मौर्या, अनिल प्रजापति, रोहित गुप्ता, शुभम शर्मा समेत आदि लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version