Tuesday, October 7, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरग्राम सभा की जमीन पर भवन निर्माण की अनुमति नहीं-DM

ग्राम सभा की जमीन पर भवन निर्माण की अनुमति नहीं-DM

No permission for building construction on Gram Sabha land-DM

JAUNPUR NEWS जौनपुर के जिलाधिकारी ने ग्राम सभा की जमनी को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए चकबंदी अधिकारियो को सख्त निर्देश  दिया है। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन गांवों में चकबंदी प्रक्रिया के संबंध में जनविरोधी है, वहां पर एसओसी और संबंधित उपजिलाधिकारी संयुक्त रूप से चौपाल का आयोजन करते हुए कृषकों के साथ खुली बैठक कर समस्याओं का निस्तारण करें तथा चकबंदी समिति का गठन करते हुए अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। 05 वर्षों से अधिक पुराने लंबित वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उच्च न्यायालय में दाखिल रिट में निर्धारित तिथि से एक सप्ताह पूर्व जिलाधिकारी के समक्ष अवश्य प्रस्तुत किया जाए।उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम सभा की जमीनों पर किसी भी व्यक्ति को भवन निर्माण आदि की अनुमति न दी जाए, अनुमति प्रदान करने की दशा में इसका सत्यापन पूर्व में ही करा ले। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, डीडीसी चकबंदी राम किशोर, एसओसी शैलेश कुमार पांडे चकबंदी अधिकारी सहायक चकबंदी अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments