Monday, February 3, 2025
Homeक्राइमJAUNPUR गैंगस्टर के घर पर धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा  

JAUNPUR गैंगस्टर के घर पर धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा  

Notice pasted under Section 82 at gangster’s house IN jaunpur

JAUNPUR CRIME NEWS जौनपुर:नेवढ़िया थाने की पुलिस  ने मु0नं0-741/17, धारा 302/394/420 व मु0नं0-144/18, धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त के घर कराई मुनादी  धारा 82 के तहत घर पर नोटिस  चस्पा ही हैं ।पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे आपरेशन वज्र अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के कुशल पर्यवेक्षण में

थानाध्य़क्ष अमित कुमार पाण्डेय के साथ उप निरीक्षक ईश्वरचन्द्र तिवारी, मुरलीधर फोर्स मु0नं0-741/17 धारा-302/394/420 भदावि व मु0नं0-144/18 धारा- 3(1) गैगेस्टर एक्ट मे न्यायालय की सुनवाई से फरार चल रहे अभियुक्त शक्ति सिंह उर्फ मोनू सिंह पुत्र स्व0 अशोक सिंह निवासी ग्राम फत्तेपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी के घर पर पहुचकर न्यायालय द्वारा जारी किये गये उद्दघोषणा अन्तर्गत धारा 82 सीआरपीसी का तामीला घर पर नोटिस को चस्पा करते हुए मुनादी करायी गयी । taftish of crime jaunpur hindi news

CRIME NEWS N0 – 2 वही दूसरी तरफ शाहगंज पुलिस ने दो अभियुक्तों को तमंचा.के संग गिरफ्तार किया है यह गिरफ़्तारी  जनपद मे अपराध की रोक थाम एव अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज, अजीत सिंह चौहान के पर्वेक्षण में शाहगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर क्रमशः अभियुक्त. निमेश पाण्डेय पुत्र संजय कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम ताखा पूरब थाना शाहगंज जनपद आशुतोष शुक्ला पुत्र राघवेन्द्र शुक्ला निवासी ग्राम ताखा पूरब थाना शाहगंज जनपद को एक -एक नाजायज तमंचा.315 बोर के साथ इनके घर ताखा पूरब से  दो फरवरी  को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0037/ 2025 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।   

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments