#NPS and privatization are not good for the country and society in any way.
NPS एवं निजीकरण देश तथा समाज के लिए किसी भी रूप में सही नहीं : डॉ शिव शंकर यादव
जौनपुर : NPS निजीकरण देश के साथ साथ समाज के लिए भी घातक है । उक्त बातें आज जनता जनार्दन इण्टर कॉलेज मेहंदी मड़ियाहूं में आयोजित पेंशन संगोष्ठी में माण्डलिक मंत्री मुरादाबाद डॉ शिव शंकर यादव ने कही। उन्होंने कहा यह कर्मचारियों के साथ साथ देश और समाज के लिए भी घातक है।
यह भी पढ़े : FREE O LEVEL CCC कम्प्यूटर कोर्स 2024 की अंतिम तिथि 12 अगस्त
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सतेंद्र राय,जिला संयोजक चन्दन सिंह, डॉ राजेश उपाध्याय,अरविंद यादव, संदीप यादव, टी एन यादव, आनंद स्वरूप यादव, लाल चंद यादव, डॉ कृपा निधि यादव, हौसिला प्रसाद पाल,राम आसरे यादव,विजय बहादुर, जय प्रकाश, त्रिभुवन, बृजभान,दिनेश कुमार, प्रमोद कुमार, सुरेश चन्द, ओंकार नाथ यादव,कमला प्रसाद, चंद्रेश यादव, नितिन यादव, राघवेंद्र सिंह,विजय भास्कर, प्रभाकर, श्याम यादव,अनिल अजोसी, संजय कन्नौजिया, प्रेम चन्द,अनिरुद्ध यादव आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन अध्यक्ष अटेवा मड़ियाहूं प्रधानाचार्य नीरज यादव, अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ यामिनी सिंह एवं संचालन जिला कोषाध्यक्ष नन्द लाल पुष्पक ने किया।