NSS NEWS सुइथाकला, जौनपुर। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर में प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू के संरक्षकत्व में तथा प्रोफेसर रणजीत कुमार पांडेय की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने सर्वधर्म प्रार्थना एवं व्यायाम किया तथा तत्पश्चात सूक्ष्म जलपान किया । जलपान के बाद ‘स्वच्छता अभियान’ रैली निकाली गई । डॉ उदय प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया ।
शिविरार्थियों ने स्वच्छता कार्य के अंतर्गत मलिन बस्ती जमौली में साफ-सफाई का कार्यक्रम हुआ । स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने गांव वासियों को स्वच्छता का संदेश दिया।रैली के बाद शिविरार्थियों ने दोपहर का भोजन किया ।
दोपहर के भोजन के बाद बौद्धिक कार्यक्रम ‘महिला सशक्तिकरण’ का आयोजन हुआ । इसमें स्वयंसेविकाओं अंजलि, आकांक्षा, गरिमा, स्मृति दुबे, सोनम गुप्ता, नेहा रावत तथा चांदनी ने अपने विचार रखे ।मुख्य अतिथि भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष नीलम सिंह ने महिला सशक्तिकरण विषय पर शिविरार्थियों को सम्बोधित किया । उन्होंने कहा कि महिलाओं की स्थिति में सुधार हुआ है। किंतु चुनौतियां बनी हुई हैं । सुधार की अत्यधिक जरूरत है । इसमें स्त्री का स्त्री के प्रति दृष्टिकोण परिवर्तन करने भी आवश्यकता है । इस मौके पर मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ इंद्र बहादुर सिंह, जितेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, सत्यप्रकाश सिंह, डॉ संदीप सिंह व स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाएँ उपस्थित रहे ।