विश्व रक्तदान दिवस की पूर्व संध्या पर पिता पुत्र ने एक साथ रक्तदान करके दिया समाज को संदेश

जौनपुर। विश्व रक्तदान दिवस की पूर्व संध्या पर पिता पुत्र ने एक साथ रक्तदान करकर दिया समाज को संदेश ।श्री दुर्गा पूजा महासमिति जौनपुर के अध्यक्ष अनिल अस्थाना के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक नवयुवकों ने रक्तदान कर किसी के जीवन के लिए उठाया प्रेरणादायी कदम। गुरुवार को विश्व रक्तदान दिवस की पूर्व संध्या पर श्री दुर्गा पूजा महासमिति जौनपुर के द्वारा आई एम ए के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार मिश्रा , डॉ मेज़र ए के मौर्य , और बी एन दूबे के देख रही में तपती धूप में गजब के जज्बे के साथ दो दर्जन से अधिक नवयुवकों ने उत्साहपूर्वक स्वैच्छिक रक्तदान किया ।

उक्त कार्यक्रम का आयोजन आई एम ए भवन लाइनबाजार जौनपुर आयोजित किया गया । शिविर में महासमिति के पदाधिकारियों के अलावा जनपद के अन्य हिस्सों से लोगों ने उत्साहपूर्वक स्वैच्छिक रक्तदान किया। आज के शिविर में महासमिति के सचिव राजन अग्रहरी व उनके पुत्र रजत अग्रहरी ने एक साथ रक्तदान कर समाज में फैले भ्रम के भय को सिरे से खारिज कर यह बताया की रक्तदान एक सकारात्मक सोच है , इससे डराने की आवश्यकता नहीं । इस अवसर पर संरक्षक निखलेश सिंह, राधे कृष्णा मुन्ना ओझा, शशांक रानू विजय बागी , राहुल पाठक , मनीष देव, महेश जायसवाल, मनीष गुप्ता, निशाकांत , अमित गुप्ता, करन बिंद, राजन अग्रहरी, लालता सोनकर ,कृष्णा सोनी श्रीपाल यादव, रवि शर्मा , विष्णु, सचिन सोनी , दीपक श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments