नगर प्रशासन ने हटवाया सड़क से मलबा, स्वास्थ्य विभाग ने किया ग्रामीणों के स्वस्थ्य की जांच
खेतासराय (जौनपुर): नगर पंचायत खेतासराय क्षेत्र में गंदगी और सफाई व्यवस्था की बदहाली को लेकर दाखिल रिट याचिका पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर पंचायत प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए जांच अभियान चलाया तो नगर पंचायत ने सड़क किनारे मलबा हटवाया, साफ-सफाई करवाया।
स्वास्थय विभाग की टीम ने वार्ड के 36 लोगों की जांच की, जिसमें सभी रिपोर्ट निगेटिव आई। स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल सतर्कता और रोकथाम के लिए चलाया गया, ताकि किसी भी संभावित संक्रमण को शुरुआती स्तर पर ही रोका जा सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने लोगों से अपील की कि वे घरों व आसपास पानी न जमने दें, नियमित सफाई रखें और बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। प्रशासन ने नगर पंचायत को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। क्षेत्र में नियमित फॉगिंग और सैनिटाइजेशन का कार्य भी कराया जाएगा।
इस मौके पर डीसीपीएम एम.के. रजा, जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सूर्यप्रकाश यादव, प्रतिरक्षण अधिकारी राहुल यादव, लैब टेक्नीशियन आलोक सिंह व अंकिता विश्वकर्मा, संगनी सरिता मौर्या और आशा माधुरी मौजूद रहीं।