खेतासराय(जौनपुर): सोमवार को खेतासराय पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक अभियुक्त को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। विधिक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।
थानाध्यक्ष खेतासराय प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मुखबीर की सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक अनिल कुमार पाठक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचकर मुखबीर की निशानदेही पर दोपहर गोरारी से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त पूछताछ में अपना नाम भक्कू पुत्र जुमराती निवासी ढढवाराखुर्द, थाना शाहगंज बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर तथा एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का है, इसके विरूद्ध कई थानों में पशुक्रूरता अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज है।





